Tuesday, 16 February 2016

शादी को लेकर इस बात से घबराते हैं सलमान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अक्सर शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं। सलमान खान के सभी प्रशंसकों को आज भी सलमान खान की शादी का इंतजार है। हालांकि सलमान खान शादी को लेकर कई बार घुमा फिरा कर जबाव दे चुके हैँ।

सलमान खान को यह भी कहते हुए सुना होगा कि शादी करना जरूरी नहीं है आदमी बिना शादी के भी अपना जीवन सही जी सकता है। सलमान खान ने हाल ही में यह भी कहा था कि शादी स्थाई नहीं होती इसलिए शादी करना कोई जरूरी भी नहीं है। लेकिन हाल ही में सलमान खान का शादी को लेकर चौंकाने वाले बयान आया है। बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबल बैचलर सलमान खान ने स्वीकार किया है अकेलेपन से वह डरते हैं लेकिन इस डर का वह लुत्फ भी उठाते हैं।

सलमान ने वीडियो फीयर वर्सेज नीरजा में इसका खुलासा किया। यह सोनम कपूर अभिनीत नीरजा के ऑनलाइन प्रचार अभियान का हिस्सा है। सलमान ने वीडियो में कहा, मैं इस तथ्य से डरता हूं कि मैं अब तक बैचलर हूं। लेकिन इस डर का मैं लुत्फ भी उठाता हूं। मैं कुछ और समय तक इस डर को बनाए रखना चाहूंगा। अभिनेता अब यशराज फिल्म की "सुल्तान" में दिखेंगे। इसमें वह हरियाणा के मुक्केबाज सुल्तान अली खान की भूमिका निभाएंगे।