Thursday, 11 February 2016

बाहुबली 2 के लिए प्रभास अपना वजन 150 किलो तक बढ़ाएंगे

साल 2015 में हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली के सीक्वल बाहुबली2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसका कारण है कि लोग यह जानना चाहते है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास ऐसा काम करने जा रहे है जो अब तक भारतीय सिनेमा में किसी ने नहीं किया है। प्रभास बाहुबली के सीक्वल के लिए अपना वजन 150 किलो करने जा रहे है। आपको बता दें कि फिल्म के लिए प्रभास ने अब तक अपना वजन 130 किलो कर लिया है और अगले दो हफ्तें में 20 किलो वजह और बढ़ाने वाले हैं।

इसके लिए वे दो ट्रेनर और डाइटीशियन की सलाह के अनुसार डाइट ले रहे है। डाइट में रोज लेते है 50 अंडे- आधा किलो चिकेन वजन बढ़ाने के लिए प्रभाष जो डाइट ले रहे, उसे सुनकर आप भी चौक जाएँगे। वह रोज पांच घंटे जिम में बिताते हैं। वजन बढ़ाने के लिए प्रभाष अपना डाइट प्लॉन भी फॉलो करते हैं। प्रभाष रोज 50 अंडे, आधा किलो चिकेन, ब्राउन राइस, सलाद और फल खाते हैं. बाहुबली में था प्रभास का वजन 95 किलो था अपने वर्कआउट के बारे में कुछ दिनों पहले प्रभाष ने खुद ही बताया था, फर्स्ट पार्ट में मेरा करीब 95 किलो वजन था, मुझे इसे मेटेंन रखना होगा और मसक्यूलर दिखना होगा। सिर्फ प्रभाष ही नहीं इस फिल्म के दूसरे एक्टर्स भी खूब वर्कआउट कर रहे हैं. राणा दग्गुबाती भी जिम में पसीना बहा रहे हैं और वहीं अनुष्का भी अमरीका में स्पेशली डिजाइन्ड वेट लॉस प्रोग्राम से अपना वजन कम कर रही है।