ले 1एस : शानदार फीचर्स, स्टाइलिश डिजाईन और कीमत इतनी कम!
Feb 18, 2016, 12:15 IST GIZBOT हिन्दी - oneindia
मेटल डिजाईन
ले1एस फोन को राउंड बॉडी दी गयी है। इसकी मेटल डिजाईन इसे प्रीमियम लुक देती है।
2.2 GHz ओक्टा कोर
इस हैंडसेट में 64बिट 2.2 GHz ओक्टा कोर हेलिओ चिपसेट दी गयी है।
एंड्रायड लॉलीपॉप
फोन एंड्रायड लॉलीपॉप बेस ईयूआई 5.5 ओएस पर काम करता है।
दमदार रैम
ले1एस फोन में 3जीबी की दमदार रैम है।
32जीबी
ले 1एस में 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है, इसमें एक्सटर्नल मेमोरी की सुविधा नहीं है।
मिरर सरफेस
फोन में मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह पहला फोन है जिसमें ऐसी सुवोधा है।
13 मेगापिक्सल
फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
3000mAh
फोन में 3000mAh बैटरी है। साथ ही यह फोन क्विक चार्जिंग भी देता है!
4जी
यह 4जी फ़ोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि है।
10,999 रुपए
इन सब शानदार फीचर से लेस ये फोन केवल 10,999 रुपए का है।